YouTube Partner Program: YouTube par Kamai kaise kare
आपकी Creativity को पुरस्कृत करना तो बनता है। यही वजह है कि किसी और platform के मुकाबले YouTube partner program पर आपको content और community के ज़रिए कमाई करने की ज़्यादा तरीके मिलते हैं।
चलिए जानते हैं कि YPP के लिए ज़रूरी शर्तें कैसे पूरी करें और आवेदन कैसे करें? साथ ही हम जानेंगे कि आवेदन को स्वीकार कैसे किया जाता है और YPP में शामिल होने के बाद आपको कौन सी सुविधाये मिलती हैं?
YouTube partner program में शामिल होने का आवेदन करने के लिए ये शर्तें पूरी करना ज़रूरी है। आपने channel से कमाई करने के लिए YouTube की तय Monetization या मूत्रीकरण नीतियों का पालन किया हो। आप ऐसे देश में मौजूद हो जहां YPP की सुविधा उपलब्ध हो।
आपके channel पर community दिशानिर्देशों के उल्लंघन की कोई भी strike मौजूद ना हो। आपने Google account के लिए दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा चालू की हो। आपके channel पर YouTube की ad sense सुविधाएं चालू हो।
YouTube account के लिए AdSense का setup पूरा कर लिया गया हो या उसका link तैयार हो? साथ ही आपने हमारे कार्यक्रम में शामिल होने की कोई एक शर्त पूरी की हो।
Fan funding और shopping की खास सुविधाओं के ज़रिए कमाई करने की ये शर्तें हैं। Channel के पांच सौ सदस्य हों, channel पर पिछले नव्वे दिन में सार्वजनिक तौर पर तीन मान्य video upload किए गए हो, साथ ही पिछले बारह महीने में लंबी अवधि के आपके सार्वजनिक video तीन हज़ार घंटों तक देखे गए हो।
या पिछले नब्बे दिन में आपके सार्वजनिक short video को तीन million मान्य views मिले हों। Channel की पहुंच बढ़ने पर आपको YouTube Premium की सदस्यताओं और विज्ञापनों से मिलने वाले revenue की बंटवारे की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि इसके लिए channel को यह क्षति पूरी करनी होगी।
Channel के एक हज़ार सदस्य हो और पिछले बारह महीने में लंबी अवधि के आपके सार्वजनिक video चार हज़ार घंटों तक देखे गए हो या चाणक्य एक हज़ार सदस्य हो और आपके सार्वजनिक short video को पिछले नब्बे दिन में दस million मान्य views मिले हों, आवेदन करने के लिए YouTube studio में जाकर earn या कमाई करे को चुनें।
अगर आपने अब तक ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं की हैं तो आप योग्यता की दिशा में अपनी प्रगति को track कर सकते हैं। साथ ही आवेदन करने का विकल्प उपलब्ध होने पर Email से Get Notified या सूचना पाने के लिए Sign up करें।
आपके आवेदन करने के बाद हम Automated System और मानवीय review का इस्तेमाल करके channel की जांच करते हैं। इससे हम यह देख पाते हैं कि channel हमारी नीतियों दिशानिर्देशों का पालन करता है या नहीं?
आपके channel की समीक्षा करने और किसी फ़ैसले पर पहुंचने के बाद हम आपको email के ज़रिए इसकी जानकारी देंगे। आमतौर पर इस process में करीब एक महीना लगता है। अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए
किसी भी समय YouTube Studio के earn या कमाई करें section पर जाएं।
अगर पहली बार आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है, तो चिंता ना करें। इस फ़ैसले के खिलाफ एककिस दिन में appeal करें या channel पर लगातार original content upload करते रहें। इससे आपको तीस दिन बाद दोबारा आवेदन करने का विकल्प मिल जाएगा।
अगर आपका आवेदन पहले भी अस्वीकार किया गया था या आपने पहले भी दोबारा आवेदन किया था तो नया आवेदन करने के लिए आपको नब्बे दिन तक इंतज़ार करना होगा। आवेदन शायद इसलिए अस्वीकार हुआ है क्योंकि हमारी समीक्षा के मुताबिक आपके channel content का एक बड़ा हिस्सा हमारी नीतियों और दिशा
निर्देशों का पालन नहीं करता है।
Studio पर मौजूद earn या कमाई करे Page से आपको उन नीतियों की जानकारी मिलेगी जिनके उल्लंघन की शिकायत की गई है। दोबारा आवेदन करने से पहले channel के पूरे content पर लागू होने वाली हमारी नीतियों और दिशानिर्देशों को पढ़ें इनके हिसाब से channel में बदलाव करें।
अगर आपका आवेदन स्वीकार हो गया है, तो यह बहुत खुशी की बात है। YouTube Partner Program में आपका स्वागत है। YouTube Studio पर मौजूद Earn या कमाई करे Page आपके लिए मुख्य dashboard
की तरह काम करेगा।
यहां से YouTube पर कमाई करने की सुविधाओं को चालू और manage किया जा सकेगा। YouTube Partner Program का मकसद creators की मदद करना है। ताकि वे अपने channel के ज़रिए अलग अलग
और बेहतर कारोबार कर सकें।
साथ ही वे अपने fans की community को फ़ायदा भी पहुंचाते रहें। इसलिए यहां हमने YouTube पर कमाई करने के अलग अलग तरीकों के बारे में बताया है। विज्ञापन से मिलने वाला revenue, इससे आपको watch page
और shorts feed में दिखने वाले विज्ञापनों से कमाई करने का मौका मिलता है।
YouTube premium से मिलने वाला Revenue जब YouTube Premium का कोई सदस्य आपके video देखता है तब सदस्यता के लिए चुकाई गई fees का कुछ हिस्सा आपको मिलता है।
Channel Memberships इनके जरिए दर्शकों को खास फ़ायदे और content का access दिया जाता है। ये दर्शक हर महीने पैसे चुकाकर आपके channel की सदस्यता लेते हैं।
“Super Thanks” इसके जरिए fan आपके लंबी अवधि video और short video के comment section में अपने Message को Highlight करने के लिए पैसे चुकाते हैं।
Super Chat और Super Stickers इनके ज़रिए fan live stream की chat में अपने message या animation वाली image को highlight करने के लिए पैसे चुकाते हैं।
YouTube Shopping इसकी मदद से दर्शक आपके product और आपके सुझाए हुए और आपके सुझाए हुए अन्य brand के product browse करके खरीद सकते हैं। ध्यान रखें कि इनमें से कुछ सुविधाओं की ज़रूरी शर्तें अलग हैं।
YouTube Partner Program और इसकी सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए niche Box में दिए गए ये link देखें।
https://support.google.com/youtube/answer/72851
https://support.google.com/youtube/topic/9153567
https://support.google.com/youtube/topic/9240125
https://support.google.com/youtube/answer/72857
https://support.google.com/youtube/answer/94522
https://support.google.com/youtube/answer/13429240
blog देखने के लिए धन्यवाद।
Comments
Post a Comment